आलिया भट्ट का एयरपोर्ट पर दिखा कूल अवतार, पैपराजी के लिए ऐसे किया पोज
आलिया भट्ट ने बेज कलर का को-अर्ड सेट पहना है. उन्होंने अपने लुक को सिंपल बन और शेड्स पहने हुए हैं.
आलिया ने साथ में ब्राउन कलर का बैग लिया हुआ है. आलिया ने पैपराजी के लिए पोज भी दिया.
आलिया ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को देखने के बाद उनके लिए वेव भी किया. आलिया की ये फोटोज उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.
आलिया की फोटो पर एक फैन ने लिखा- ये हमेशा इतनी ही क्यूट लगती हैं. वहीं दूसरे ने लिखा-क्वीन.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार जिगरा में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ वेदांत रैना नजर आए थे.
आलिया जल्द ही लव एंड वॉर और अल्फा में नजर आने वाली हैं.लव एंड वॉर में आलिया के साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
वहीं अल्फा में आलिया के साथ शारवरी वाघ अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. आलिया की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है.