Year Ender 2023: आलिया भट्ट के लिप्स्टिक कमेंट से लेकर दीपिका-रणबीर के पर्सनल खुलासों तक, साल 2023 में इन सेलेब्स के कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों से मचा खूब बवाल
आलिया भट्ट ने अपने एक मेकअप वीडियो में खुलासा करते हुए कहा था कि रणबीर कपूर उनका लिपस्टिक लगाना नहीं पसंद है. अगर वो लगा भी लेती हैं तो रणबीर उसे हटवा देते हैं.
बस आलिया के इसी कमेंट पर काफी हंगामा हुआ था. लोगों ने रणबीर कपूर को काफी ट्रोल किया था और उन्हें रेड फ्लैग, टॉक्सिक जैसे टैग दिए थे.
कॉफी विद करण 8 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आए थे. इस शो में कपल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुलासे किए थे.
शो में दीपिका ने कहा था कि रणवीर सिंह के साथ होते हुए भी वो कई लड़कों से मिलती थीं इसके बाद लोगों ने दीपिका को काफी ट्रोल किया था और उन पर चिटर जैसा इल्जाम लगाया था.
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्म में बोले गए हनुमान के डायलॉग्स पर काफी विवाद देखने को मिला था, जिसके बाद उन्हें चेंज भी करवाया गया था.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. दर्शकों को 28 साल बड़े एक्टर संग अवनीत का रोमांस करना जरा भी पसंद नहीं आया था.
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में रश्मिका की डायलॉग डिलिवरी दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया.