राज कपूर की 100वीं जयंती से पहले पीएम मोदी से मिलने के लिए रवाना हुआ कपूर परिवार, रेड सूट में करीना के सामने सब लगे फेल
कपूर खानदान का नाम बॉलीवुड में बड़ी ही शान के साथ लिया जाता है. इसे राज कपूर ने बनाया था और इसकी कई पीढ़ियां अब इसे आगे बढ़ा रही हैं. राज कपूर की जयंती से पहले पूरा कपूर खानदान दिल्ली रवाना हो रहा है. जहां पर वो पीएम मोदी से मिलेंगे.
करीना कपूर ने रेड सूट में सबको इंप्रेस कर दिया. उन्होंने रेड कलर का फ्लोरल सूट पहना था. जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने रेड बिंदी और ईयरिंग से अपना लुक कंप्लीट किया है.
करीना कपूर की भाभी आलिया भट्ट भी कुछ कम नहीं लगीं. उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहनी थी. आलिया का लुक बहुत ही सिंपल था.
रणबीर और आलिया साथ में एयरपोर्ट पहुंचे. रणबीर के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का जोधपुरी सूट पहना है. जिसमे वो बहुत हैंडसम लग रहे थे.
नीतू कपूर और करिश्मा कपूर का लुक भी कम नहीं था. दोनों ही ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आईं.
दोनों ने साथ में पैपराजी के लिए पोज भी दिए. उनके लुक की भी खूब चर्चा हो रही है.
कपूर सिस्टर्स हर बार अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर देती हैं. करिश्मा ने अपने लुक को ओपन हेयर और छोटे ईयरिंग से कंप्लीट किया.
नीतू कपूर हर बार अपनी स्माइल से ही सभी को इंप्रेस कर देती हैं. उन्होंने भी अनारकली सूट पहना था. जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं.