Katrina Kaif ने विक्की कौशल के साथ जंगल में सेलिब्रेट की तीसरी एनिवर्सरी, दिखाई सेलिब्रेशन की झलक
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को तीन साल पूरे हो चुके हैं. ये कपल हर साल अपनी एनिवर्सरी अलग तरीके से सेलिब्रेट करता है.
इस बार एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए विक्की और कैटरीना जंगल में गए थे. जहां की झलक कैटरीना ने दिखाई है.
कैटरीना ने अपने सेलिब्रेशन और स्टे की झलक दिखाई है. उन्होंने ढेर सारी फोटोज शेयर की है.
किसी फोटो में जानवर नजर आ रहे हैं तो किसी में सफारी करते जाते लोग. इन फोटोज को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा- 48 घंटे जंगल में.
कैटरीना ने इसके साथ अपनी भी कुछ सेल्फी शेयर की हैं. जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं. सिंपल लुक में कैटरीना हमेशा खूबसूरत लगती हैं.
उन्होंने सन सेट की भी फोटो शेयर की है. कैटरीना की फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट करके उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
कैटरीना ने विक्की के साथ सोमवार को फोटो शेयर करके एनिवर्सरी विश किया था. उन्होंने लिखा था- दिल तू, जान तू.
कैटरीना और विक्की हमेशा इंटरव्यू में एक-दूसरे के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं.