Alia Bhatt से करीना कपूर तक, इन एक्ट्रेसेज ने प्रेग्नेंसी में भी की शूटिंग, एक्शन सीक्वेंस करने से भी नहीं घबराईं ये हसीनाएं
कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपने काम को लेकर इतनी सीरियस रहती हैं कि प्रेग्नेंसी में भी वह शूट करने से नहीं कतराती. इतना ही नहीं, कुछ एक्ट्रेसेज तो इस दौरान एक्शन सीक्वेंस भी शूट कर लेती हैं. जानते हैं ऐसी ही कुछ हसीनाओं के बारे में, जिन्होंने प्रेग्नेंसी में अपने काम को सबसे ऊपर रखा.
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है आलिया भट्ट का. आलिया ने पिछले साल नवंबर में अपनी बेटी राहा को जन्म दिया था. प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने एक्शन सीक्वेंस भी शूट किया था.
करीना कपूर खान भी लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट थीं. उस समय उन्होंने आमिर खान के साथ आउटडोर लोकेशन पर शूट किया था. इतना ही नहीं, उस समय कोरोना महामारी भी फैली हुई थी. फिर भी बेबो शूट करने से नहीं कतराई थीं.
साल 1997 में जुदाई की शूटिंग के दौरान दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं. फिल्म को उनके पति बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था.
बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक शोले की शूटिंग के समय जया बच्चन भी मां बनने वाली थीं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी थीं.
इस लिस्ट में जूही चावला का नाम भी शामिल है. टीओआई ने रिपोर्ट्स के आधाप पर लिखा है कि 2001 में एक रिश्ता और आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपैया की शूटिंग के दौरान वह प्रेग्नेंट थीं. इसके बाद 2003 में झंकार बीट्स की शूटिंग के समय भी वह प्रेग्नेंट थीं.
साल 2010 में काजोल वी आर फैमिली की शूटिंग के समय प्रेग्नेंट थीं. उस समय उनका बेटा युग होने वाला था.