अपनी शादी के लहंगों पर लाखों खर्च कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेज, कीमत इतनी कि उड़ जाएंगे होश, जानें कौन है नंबर 1 पर
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपनी शादी को खास बनाने के लिए एक से एक डिजाइनर लहंगों का चुनाव करती हैं. अपने मनपसंद लहंगों के लिए एक्ट्रेसेज काफी पैसे भी खर्च करती हैं. जानते हैं अपनी शादी में किस एक्ट्रेस ने कितने का लहंगा पहना था.
इस लिस्ट में टॉप पर हैं पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन. ऐश्वर्या की पारंपरिक पीली और गोल्ड कांजीवरम साड़ी को नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. इसमें स्वारोवस्की क्रिस्टल और गोल्ड के धागे का काम था. Bollwyoodshadis.com की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी साड़ी की कीमत 75 लाख रुपए थी.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी शादी में तरुण तहिलानी की लाल साड़ी में नजर आई थीं. पोर्टल के मुताबिक, इस साड़ी की कीमत 50 लाख रुपए थी. यह साड़ी 8000 स्वारोवस्की क्रिस्टल से बनी थी.
करीना कपूर खान अपनी शादी में अपनी सास शर्मिला टैगोर का गरारा पहना था. उसे रितु कुमार ने रिक्रिएट किया था. उनके रिसेप्शन का लहंगा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए थी.
अनुष्का शर्मा का ब्राइडल लहंगे का क्रेज आज भी बरकरार है. सब्यसाची मुखर्जी का पेल पिंक लहंगा पहन कर उन्होंने नया ट्रेंड शुरू कर दिया था. इसकी कीमत 30 लाख रुपए थी.
जेनेलिया डिसूजा ने महाराष्ट्रियन और क्रिश्चियन दोनों स्टाइल से शादी की थी. महाराष्ट्रियन शादी के लिए उन्होंने नीता लुल्ला की 17 लाख की साड़ी पहनी थी.
उर्मिला मातोंडकर ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का रेड लहंगा पहना था. इसकी कीमत 4.50 लाख रुपए थी.
बिपाशा बसु ने भी अपनी शादी के लिए रेड लहंगा चुना था. सब्यसाची मुखर्जी के इस लहंगे की कीमत 4 लाख रुपए बताई जाती है.