‘जिगरा’ से ‘कुंगवा’ तक, दशहरे पर दस्तक देंगी ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश!
‘वेट्टैयन’ – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वेट्टैयन’ का है. ये फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. जो थिएटर्स में ‘कंगुवा’ को टक्कर देगी.
‘मार्टिन’ - साउथ के एक्शन प्रिंस ध्रुव सरजा की अपकमिंग फिल्म ‘मार्टिन’ भी इस लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म भी दशहरे के मौके पर यानि 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. की जाएगी.
‘कंगुवा’ - साउथ सुपरस्टार सूर्या की एक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कंगुवा’ भी दशहरे पर ही रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये फिल्म 10 अक्टूबर को थिएटर्स में उतरेगी.
फिल्म की खास बात ये है कि इसमें बॉबी देओल एक बार फिर दमदार विलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं. ऐसे में सूर्या और बॉबी की टक्कर देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
‘जिगरा’ - आलिया भट्ट और वेदांग राणा की ‘जिगरा’ भी 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. दोनों की ये फिल्म बहन-भाई के बॉन्ड पर बेस्ड है.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो – इनके राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म भी 11 अक्टूबर को रिलीज होकर ‘जिगरा’ के साथ टकराएगी.
ये फिल्म भी 11 अक्टूबर को रिलीज होकर ‘जिगरा’ के साथ टकराएगी. वहीं ‘स्त्री 2’ की सक्सेस के बाद राजकुमार को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी काफी बेकरार है..