जब ट्रेन में असली डाकुओं से हुआ था बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' का सामना, फिर एक्टर ने जो किया जानकर नहीं होगा यकीन
दरअसल ये किस्सा उस वक्त है. जब एक्टर अपने करियर के शुरुआती दौर में थे. ऐसे में वो एक दिन मुंबई से कुछ शॉपिंग करके फ्रंटियर मेल से यात्रा कर रहे थे. तभी उनके साथ ऐसा हादसा हुआ. जो आजतक उनके जहन में बसा हुआ है.
इसका जिक्र खुद अक्षय ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया कि जैसे ही सफर शुरू हुआ मैं ट्रेन में सो गया था. तभी अचानक कुछ खटपट की आवाज आने लगी.
अक्षय ने बताया कि उस खटपट से उनकी आंख खुल गई. जैसे ही वो जागे उन्होंने देखा कि ट्रेन में कई सारे डाकू चढ़ गए थे. जो सबको उठाकर उनका सामना ले रहे थे. एक्टर उस वक्त उठ तो गया लेकिन सोने का नाटक करता था.
अक्षय के अनुसार डाकुओं ने उनका भी सारा सामान उठा लिया था. लेकिन तब भी वो सोने का नाटक करते रहे. क्योंकि डाकुओं के हाथ में बंदूक थी. ऐसे में अगर वो उठकर कुछ कहते थे तो डाकू उन्हें गोली मार देते.
अक्षय ने बताया कि उस वक्त वो भी काफी ज्यादा घबरा गए थे. इसलिए कुछ नहीं बोले. डाकुओं ने उनके सामान के साथ चप्पल तक भी चुरा ली थी. इसके बाद एक्टर दिल्ली स्टेशन पर उतरे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म ‘खेल खेल में’ में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू दिखाई दी थी.
वहीं अब अक्षय कुमार बहुत जल्द ‘जॉली एलएलबी 3’ समेत कई बड़े फिल्मों में नजर आने वाले हैं.