एक हफ्ते में दो बार हुई थी Alia Bhatt की शादी? एक्ट्रेस के हाथों में रची रणबीर के नाम की मेहंदी का ये था खास मतलब!
हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है. ऐसे में करण जौहर ने आलिया भट्ट की रियल शादी को लेकर कुछ खुलासे कर दिए.
करण जौहर ने कहा कि जब आलिया भट्ट की रणबीर कपूर के साथ शादी हो रही थी, उस हफ्ते में आलिया ने दो बार शादी की थी.
करण ने बताया- आलिया और रणबीर की शादी हुई थी इसके 4 दिन बाद हमने आलिया और रणवीर सिंह का शादी सीक्वेंस शूट किया था. तो ऐसे में एक ही हफ्ते में आलिया ने दो बार शादी की. एक शादी रियल लाइफ में और एक रील लाइफ में.
इस फिल्म में आलिया के हाथों में जो मेहंदी लगी है वो असल में रणबीर के नाम की थी. जिसे फिल्म में रणवीर के नाम की दिखाया गया.
करण ने इस बारे में कहा- आलिया के कैरेक्टर के हाथों में जो मेहंदी लगी है वो वही वाली मेहंदी है जो उन्होंने अपनी शादी के वक्त लगाई हुई थी. हमने उस मेहंदी को थोड़ा और डार्क कर दिया था. फिर हमने गाना कुड़माई शूट किया था.
आलिया की शादी के वक्त उन्हें मेहंदी मुंबई के एक सेलेब आर्टिस्ट ज्योती चड्ढा ने लगाई थी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने खुद तय किया था कि उन्हें अपनी मेहंदी का किस तरह का डिजाइन चाहिए.
आलिया को अपनी शादी में उनके हाथों में कम मेहंदी चाहिए थी. उनकी मेहंदी में कुछ खासियत थी जो कि सिंबल्स के जरिए दरशाई गई थीं.
आलिया ने अपने हाथों में 8 के सिंबल के साथ मेहंदी लगवाई थी, इसके पीछे का कारण है कि रणबीर का लकी नंबर भी 8 है.
वहीं उनके हाथ में आर भी लिखा गया, जो कि रणबीर कपूर के नाम का पहला अक्षर है और उनके लिए लकी है.
बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी साल 2022 में हुई. 14 अप्रैल को दोनों ने अपने परिवार के लोगों के बीच में ही शांति से इस शादी को निपटाया था.
आलिया और रणबीर की शादी के बाद सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज वायरल हो गई थीं
आलिया रणबीर के कपड़े भी इस दौरान काफी ट्रेंड में रहे. फैंस रणबीर -आलिया की जोड़ी को बॉलीवुड का पॉवर कपल कहते हैं.