Bollywood Kissa: जब महेश भट्ट ने कैटरीना कैफ को रातोरात फिल्म से किया था आउट, एक्ट्रेस ने लिया फिर ये फैसला
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड्स हैं. हालांकि अब दोनों को काफी कम साथ देखा जाता है लेकिन एक दौर था जब ये दोनों फैंस को फ्रेंडशिपल गोल देती हुई नजर आती थीं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आलिया की बेस्ट फ्रेंड होने के बावजूद भी उनके पिता महेश भट्ट ने कैटरीना को एक फिल्म से रातोंरात बाहर कर दिया था.
दरअसल ये किस्सा उस दौर का है. जब कैटरीना ने फिल्म ‘बूम’ से अपना करियर शुरू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म में कैटरीना का काफी बोल्ड लुक देखने को मिला था. जिसके बाद महेश भट्ट ने उन्हें ‘साया’ के लिए कास्ट कर लिया था.
लेकिन जब ‘बूम’ फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाई और बुरी तरह से फ्लॉप हो गई तो एक्ट्रेस को इसके लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. ये सब होने के बाद महेश भट्ट ने कैटरीना को अपनी फिल्म से रातोंरात फिल्म से बाहर कर दिया और तारा शर्मा को कास्ट कर लिया.
कैटरीना को ये बात इस कदर बुरी लगी कि उन्होंने इस किस्से के बाद कभी भी महेश भट्ट के साथ काम नहीं किया. फिर कैटरीना किस्मत तब पलटी जब उन्होंने साल 2005 में ‘सरकार’ फिल्म की. इसके बाद एक्ट्रेस को पास ढेरों ऑफर लग गए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ अब बहुत जल्द सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं. जिसकी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कैटरीना कैफ ने एक्टर विक्की कौशल से शादी की है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा प्यार देते हैं.