Jigra: वेदांग रैना के साथ आलिया भट्ट ने पूरी की फिल्म ‘जिगरा’ की शूटिंग, एक्ट्रेस ने अनदेखी फोटोज शेयर कर रिवील की रिलीज डेट
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो वेदांग रैना के साथ कोजी होती हुई नजर आई.
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ की है. जिसे शूटिंग पूरी होने पर एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
तस्वीरों में आलिया भट्ट और वेदांग रैना एक-दूसरे के साथ कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘जिगरा ओह...अबकी तेरी बारी, #JIGRA फिल्म रैप है. जल्द ही मिलते हैं. 27 सितंबर 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघर में..’
आलिया भट्ट की इस फिल्म का ऐलान करण जौहर ने पिछले साल ही किया था. वहीं आलिया ने भी इसके लिए एक स्पेशल अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया था.
बता दें कि जिगरा से पहले आलिया भट्ट की वेब सीरीज ‘पोचर’ रिलीज होने वाली है. जो 23 फरवरी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
हाल ही में इसकी स्क्रीनिंग के लिए आलिया भट्ट लंदन पहुंची थी. जहां वो ब्लैक कलर की मखमली साड़ी में कहर ढहाती हुई दिखाई दी थी.