करोड़ों की कमाई करने वाले इन बॉलीवुड सेलेब्स के हैं ऐसे-ऐसे निकनेम, नहीं रोक पाएंगे हंसी!
Bollywood Celebs Nick Name: बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा को उनके फैंस पीसी और पिगी चॉप्स के नाम से बुलाते हैं. इतना ही नहीं आपको बता दें कि प्रियंका के परिवार के लोग उन्हें मिमी कहकर भी बुलाया करते हैं. एक्ट्रेस के पिता भी बचपन में एक्ट्रेस को मिट्ठू कहकर बुलाया करते थे. (Photo- Instagram)
सोनम कपूर की बात की जाए तो एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया कि गर्दन लंबी होने की वजह से उन्हें अनिल कपूर बचपन से ही जिराफ कहा करते थे. इतना ही नहीं परिवार के बाकी लोग और दोस्तों में एक्ट्रेस को सीनियर कपूर के नाम से जाना जाता था. (Photo- Instagram)
अनुष्का शर्मा अपनी चुलबुली अदाओं से काफी पसंद की जाती है. लेकिन उनके बचपन में उन्हें नुष्केश्वरी के नाम से जाना जाता था. लेकिन आपको बता दें कि जब वह बड़ी हुई तो एक्ट्रेस को नुष्की नाम से जाना जाने लगा. एक्ट्रेस के पति विराट कोहली भी उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं. (Photo- Instagram)
ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही अब एक बेटी की मां बन चुकी है लेकिन उन्हें बचपन में गुल्लू के नाम से जाना जाता था. इसी के साथ आपको बता दें कि अब एक्ट्रेस को पूरी दुनिया ऐश के नाम से जानती हैं. (Photo- Instagram)
आलिया भट्ट अपनी क्यूटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है. लेकिन आपको बता दें कि उनके करीबी लोग उन्हें आलू कहकर बुलाया करते हैं. आज के वक्त में भी एक्ट्रेस को पेंसिल से लेकर परिवार के लोग आलू ही बोलते हैं. (Photo- Instagram)
रणबीर कपूर की बात करें तो उनकी मां नीतू कपूर उन्हें प्यार से रेमंड कहकर बुलाती है. नीतू कपूर से इस बारे में पूछा गया तो वह बताती हैं कि मैंने अपने बेटे का नाम इसीलिए रेमंड रखा है क्योंकि वह पूरी तरीके से एक मर्द है. (Photo- Instagram)