‘धुरंधर’ से मॉम तक इन फिल्मों में दमदार किरदार निभा चुके हैं अक्षय खन्ना, हर रोल में मिली अलग पहचान
अक्षय खन्ना फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के किरदार से छा गए हैं. इस फिल्म में दर्शकों को उनका अलग ही अवतार देखने को मिला जिसकी खूब सहारना भी हुई.
इस फिल्म से पता चलता है कि अक्षय खन्ना अब भी अलग और चैलेंजिंग वाले रोल्स करना पसंद करते हैं. उन्हें ऐसे किरदारों में रिसर्च करके उन्हें असली और रियल दिखाना अच्छा लगता है.
इस साल की शुरुआत में अक्षय खन्ना फिल्म छावा में नजर आए थे. वैसे तो लीड रोल में विक्की कौशल थे, लेकिन मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना ने सभी को हैरान कर दिया था.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई और अक्षय के किरदार और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई.
फिल्म ‘गांधी, माय फादर’ में अक्षय खन्ना ने हरिलाल गांधी का रोल निभाया. ये रोल थोड़ा कठिन और भावनाओं भरा था क्योंकि हरिलाल अपने पिता महात्मा गांधी के आदर्शों के दबाव में रहते हैं. इस रोल अक्षय ने ज्यादा ड्रामा नहीं किया, बस शांत और सोच-समझ के साथ अपनी नाराजगी, दुख और तड़प दिखाई. इस रोल से दिखा कि अक्षय ऐसे रोल भी कर सकते हैं जहां किरदार की कहानी खुद बोलती है, जोर-जबरदस्ती या दिखावे की जरूरत नहीं होती.
साल 2019 में आई मीरा चोपड़ा और ऋचा चड्डा स्टारर फिल्म सेक्शन 375 एक कोर्टरूम ड्रामा पर बेस्ड है. फिल्म में अक्षय खन्ना की परफॉरमेंस दिल खुश कर देती है. वो अपनी दलीलें जिस तरह कोर्ट में पेश करते हैं उसे देखने के बाद हर कोई उनका फैन बन जाएगा. फिल्म आज भी पसंद की जाती है.
अक्षय खन्ना हमेशा ऐसे रोल चुनते हैं, जो थोड़े अलग और सोच-विचार वाले हों. फिल्म ‘मॉम’ में उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया, जिसमें उन्होंने ज्यादा दिखावा नहीं किया. शांत और ध्यान से काम करते हुए, उन्होंने अपने किरदार में संघर्ष और सही-गलत के सवाल अच्छे से दिखाए. इस रोल से यह साफ हुआ कि अक्षय ऐसे अभिनेता हैं, जो बिना ज़बरदस्ती या ओवर एक्टिंग के, अपनी एक्टिंग से कहानी को मजबूती और भरोसा देते हैं.