Akshay Kumar से लेकर Kiara Advani तक, रक्षाबंधन पर इन सेलेब्स ने क्यूट तस्वीरें शेयर कर अपने भाई-बहनों पर लुटाया प्यार
कियारा आडवाणी – बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवणी ने अपने छोटे भाई के साथ कई सारी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया और लिखा – “ आज तुम्हें थोड़ा ज्यादा मिस कर रही हूं.”
कृति सेनन – एक्ट्रेस कृति सेनन के कोई भाई तो नहीं है, लेकिन वो हर साल अपनी बहन नुपूर सेन को राखी जरूर बांधती है. वहीं राखी पर उन्होंने नुपूर के साथ एक वीडियो शेयर किया और लिखा – ‘सेनन बहनें @nupursanon सबसे अच्छी बहन हैं. हैप्पी राखी..’
अक्षय कुमार – बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने राखी के मौके पर अपनी बहन के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘तू मेरी नाल है ते जिंदगी विच सब चंगा..मेरी बहन हमेशा मेरी ताकत रही है..’
अनन्या पांडे – खूबसूरत एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी अपने भाई के साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर की और लिखा – ‘हैप्पी राखी...हमेशा तुम्हें प्यार करूंगी..’
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी अपने भाई और एक्टर साकिब सलीम के साथ एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वो एक्ट्रेस का गला दबा रहे हैं. इसे शेयर कर हुमा ने लिखा – “ ये ऐसे प्यार दिखाता है.”
ऋचा चड्ढा – एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने भी अपने भाईयों के साथ एक प्यारा सा वीडियो राखी पर शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने लिखा – “ सबको मिस कर रही हूं..”