Housefull 5 देकर अक्षय कुमार ने दी सलमान खान को पटखनी, भाईजान के लिए बुरी खबर!
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. ये फिल्म पहले ही दिन से सिनेमाघरों पर आंधी लेकर आई है.
रिलीज के पहले 4 दिनों में ही हाउसफुल 5 ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
हालांकि पांचवे दिन यानी मंगलवार को इसका कलेक्शन सबसे कम रहा लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सलमान खान की सिकंदर को पछाड़ दिया है.
फिल्ममेकर्स के द्वारा जारी किए प्रेस रिलीज के अनुसार हाउसफुल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस में 140.18 करोड़ तो वहीं वर्ल्ड वाइड 212.76 करोड़ का कलेक्शन मात्र 8 दिनों में पूरा कर लिया.
हाउसफुल 5 ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे दिन 31 करोड़ रुपए कमाए. पहले वीकेंड यानी रिलीज के तीसरे दिन फिल्म के खाते में 32.5 करोड़ जमा हो गए.
अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 ने सलमान खान की सिकंदर को मात दे दी. इसी के साथ ये साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
वहीं सलमान खान के सिकंदर की बात करें तो फिल्म ने लाइफ टाइम नेट कलेक्शन 184.6 करोड़ किया है.