Akshay Kumar से लेकर सोनम कपूर और कंगना रनौत तक... बी टाउन के इन स्टार्स ने बपचन में झेला है यौन शोषण
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ स्टार पीयूष मिश्रा इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘तुम्हारी औकात क्या है’ से सुर्खियों में छाए हे हं. किताब में उन्होंने खुलासा किया है कि बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था. उन्होंने खुलासा किया है कि घटना करीब 50 साल पहले की है जब एक महिला रिश्तेदार ने उन पर हमला किया था. उस समय वे सातवीं कक्षा में थे. उनके अलावा. कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने बचपन से यौन शोषण से जुड़ी भयानक घटनाओं के बारे में खुलकर बात की है.
इंडिया टाइम्स डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने एक बार खुलासा किया था कि जब वह छह साल के थे तब लिफ्ट वाले ने उनके बट को छुआ था. उन्होंने फौरन अपने पिता को इस बारे में बताया था जिसके बाद लिफ्ट मैन के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई थी. लेकिन अक्षय कुमार को अब भी 'बम' शब्द बोलना मुश्किल लगता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग कश्यप ने एक बार खुलाया किया था कि 11 साल तक वे यौन शोषण का शिकार हुए थे. उन्होंने कहा कि जब वह वर्षों बाद उस व्यक्ति से मिले तो वह अपने किए पर बहुत शर्मिंदा था.
राजीव मसंद के साथ एक्ट्रेसेस राउंडटेबल के दौरान सोनम कपूर ने खुलासा किया कि जब वह 13 साल की थीं तब एक आदमी ने उन्हें छुआ था. उन्होंने बताया कि वह आदमी पीछे से आया और उनके ब्रेस्ट को पकड़ लिया था. वह रोने लगी क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि क्या करना है.
‘दंगल’ एक्ट्रेसेस फातिमा सना शेख ने भी बचपन में यौन शोषण का सामना किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने एक बार खुलासा किया था, 'जब मैं सिर्फ तीन साल की थी तब मेरा शोषण हुआ था. पूरे यौन शोषण के मुद्दे पर एक कलंक है, यही वजह है कि महिलाएं लाइफ में शोषण के बारे में खुल कर नहीं बोलती हैं.”
शो ‘लॉकअप’ पर कंगना रनौत ने खुलासा किया कि एक लड़का उन्हें गलत तरीके से छूता था. उन्होंने बताया था कि वो लड़का उनसे तीन से चार साल बड़ा था.
बायोग्राफी ‘सच कहू तो’ में नीना गुप्ता ने खुलासा किया था कि उनके स्कूल के दिनों में एक डॉक्टर और दर्जी ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था कि डॉक्टर ने उनकी आंख की जांच शुरू की और फिर दूसरे एरिया चेक करने के लिए नीचे गया. वह इस बारे में अपनी मां को नहीं बता सकी और एक कोने में बैठ कर रोने लगी थीं.