अक्षय कुमार के बेटे आरव संग नजर आई इस मिस्ट्री गर्ल को जानते हैं आप? 10 फोटोज में देखें खूबसूरती
आरव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं, जिसमें वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आते हैं.
फोटोज देखने के बाद हर कोई यह जानने को बेताब रहता है कि आखिर स्टार किड के साथ नजर आ रही ये लड़की कौन है.
बता दें कि इनका नाम नाओमिका सरन हैं. नाओमिा का खन्ना परिवार से खास रिश्ता है. वह आरव की कजिन सिस्टर हैं.
नाओमिका अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं.
ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना और उनके बिजनेसमैन पति समीर सरन की बेटी हैं नाओमिका.
नाओमिका अभी सिर्फ 20 साल की हैं.
नाओमिका के लुक्स और पर्सनैलिटी की बात करें तो किसी एक्ट्रेस के कम नहीं लगती.
नाओमिका बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. उनकी क्यूट फोटोज अक्सर वायरल रहती हैं.
इस तस्वीर में नाओमिका बॉडीकॉन ड्रेस में पोज देती नजर आ रहीं हैं उनका ये स्टाइलिश लुक बेहद ही हसीन है.
इस तस्वीर में नाओमिका ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रहीं हैं. न्यूड मेकअप और सॉफ्ट कर्ली हेयर्स में नाओमिका बला की खूबसूरत दिख रही हैं.