बॉलीवुड से बिजनेस तक ‘खिलाड़ी’ हैं अक्षय कुमार, 724 करोड़ की नेटवर्थ ने फैंस को किया हैरान
अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल हैं. खबरों की मानें तो वह एक फिल्म के लिए लगभग 135 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
उनकी कुल संपत्ति लगभग 742 करोड़ रुपये है. अक्षय की इस करोड़ों की नेटवर्थ का जरिया सिर्फ अभिनय नहीं है, बल्कि वह इन्वेस्टमेंट, ब्रांड इंडोर्समेंट और बिजनेस के जरिए भी कमाई करते हैं.
अक्षय हर साल लगभग 4-5 फिल्में करते हैं और उनकी एंडोर्समेंट डील के जरिए हर ब्रांड से लगभग छह करोड़ रुपये की कमाई होती है.
अक्षय कुमार के पास हरिओम नाम से एक कंपनी है. इसके अलावा अक्षय कुमार रियल स्टेट में भी इन्वेस्ट करते हैं.
मुंबई के जुहू में अक्षय कुमार के पास एक आलीशान सीफेस बंगला है. इस बंगले में वॉक इन क्लोसेट, गार्डन ग्राउंड, होम थिएटर्स जैसे महंगे आर्ट डिजाइन हैं.
इस घर की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके अलावा उनके पास एक स्टाइलिश अपार्टमेंट भी है जिसकी कीमत करीब 7.8 करोड़ रुपये है.
अक्षय कुमार के पास गोवा में भी एक पांच करोड़ का विला है, जिसमें वह परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं.
इसके अलावा अक्षय को ऑटोमोबाइल से भी बहुत प्यार है. उनके पास 8.99 से 10.48 करोड़ रुपये की कीमत तक हॉट व्हील्स हैं.
इसके अलावा उनके पास एक आलीशान जेट भी है, जिसकी कीमत 260 करोड़ रुपये के आसपास है.