काला चश्मा, गले में ऑरेंज गमछा, अक्षय कुमार के स्वैग के आगे सब फेल, कुर्ता पहन जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर में दिखा टशन
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 10 Sep 2025 02:40 PM (IST)
1
अक्षय के लुक की बात करें तो वो व्हाइट पायजामा और क्रीम कुर्ते में नजर आए. उन्होंने मैचिंग जूते पहने हुए थे.
2
इस लुक को उन्होंने ऑरेंज गमछे से कंप्लीट किया. गमछा उनके लुक को निखार रहा था.
3
इसके साथ उन्होंने काला चश्मा लगाया और मैचिंग वॉच भी कैरी की. अक्षय पूरे लुक में डैशिंग लग रहे थे.
4
ट्रेलर लॉन्च में अक्षय ने खूब मस्ती की. उन्होंने फिल्म के बारे में बातें की.
5
फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी नजर आएंगे. दोनों ही फिल्म में जॉली के रोल में हैं.
6
ट्रेलर में अक्षय और अरशद के बीच भले ही तकरार और नोंक-झोंक देखने को मिली हो. लेकिन रियल लाइफ में दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.
7
अरशद और अक्षय स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. ट्रेलर लॉन्च में भी दोनों ने खूब हंसी मजाक और मस्ती की. उन्होंने एयरपोर्ट पर भी साथ में पोज दिए.