अमृता राव की 10 बेहद खूबसूरत तस्वीरें, मासूमियत भरी मुस्कान देखकर हर गम हो जाएगा दूर
इस तस्वीर में अमृता ने रेड वन-शोल्डर जंपसूट पहना है. स्ट्रेट फिट पैंट्स और ड्रेप स्टाइल टॉप उन्हें एलिगेंट और मॉडर्न वाइब दे रहा है. गोल्डन ज्वेलरी और न्यूड हील्स ने पूरे लुक को रॉयल टच दिया है.
अमृता राव ने इस लुक में सिंपल और फ्रेश स्टाइल अपनाया है. उन्होंने व्हाइट स्लीवलेस टॉप और लाइट ब्लू डेनिम पहना है. साथ ही, मिनिमल गोल्ड ज्वेलरी, नेकलेस, ब्रेसलेट और छोटे ईयररिंग्स से लुक को एलिगेंट रखा है. उनका नेचुरल मेकअप और स्ट्रेट हेयर उन्हें और भी प्यारा व नैचुरल लुक दे रहा है.
इस लुक में अमृता ने मॉडर्न ट्रेडिशनल स्टाइल अपनाया है. उन्होंने हॉट पिंक प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी है, जिसे मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है. स्टेटमेंट ईयररिंग्स और सिंपल ब्रेसलेट उनके लुक को और एलीगेंट बना रहे हैं. स्ट्रेट हेयरस्टाइल पूरे अंदाज़ को क्लासी टच दे रहा है.
इस लुक में अमृता ने ब्लैक सूट पहना है, जिस पर स्लीव्स और बॉर्डर पर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी है. ब्लैक दुपट्टे पर गोल्डन और कलरफुल फूलों का काम उनके आउटफिट को रिच बना रहा है. सिल्वर जुमके उनके देसी लुक को पूरा कर रहे हैं.
इस लुक में अमृता ने बहुत ही क्यूट और कैज़ुअल स्टाइल चुना है. उन्होंने लाइट पिंक जॉगर पैंट्स के साथ टाई-डाई स्टाइल व्हाइट- पिंक टी-शर्ट पहनी है, जिसे फ्रंट में नॉट कर के स्टाइलिश टच दिया है. साथ ही कलरफुल बीड नेकलेस उनके लुक को फन और यूथफुल बना रहा है.
अमृता ने इस लुक में फेस्टिव वाईब अपनाया है. उन्होंने रेड वन-शोल्डर ब्लाउज़ और फ्लोई स्कर्ट पहनी है, जिस पर मिररवर्क और सीक्विन डिटेलिंग है. खुले बालों के बजाय उन्होंने हेयरस्टाइल को टाई किया है, और लंबे झुमके उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं.
अमृता ने इश लुक को बहुत स्टाइलिश रखा है. उन्होंने ब्लैक लेदर आउटफिट पहना है – शर्ट स्टाइल टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट. स्कर्ट पर चेकर्ड पैटर्न की डिटेलिंग है जो लुक को और ट्रेंडी बना रही है. ब्लैक हील्स और लंबे ईयररिंग्स उनके पूरे लुक को ग्लैमरस टच दे रहे हैं.
अमृता राव ने इस लुक में नेवी ब्लू सीक्विन लहंगा पहना है, जिसे मैचिंग ब्लाउज़ और नेट दुपट्टे के साथ पेयर किया है. आउटफिट की शाइन और उनका ब्राइट स्माइल लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं.
इस लुक में अमृता बेहद रॉयल ग्लैमरस लग रही है. उन्होंने रेड गाउन पहना है, जिसमें बीडेड बॉडी और फ्लोई स्कर्ट है. रेड स्टोन ज्वेलरी जैसे नेकलेस, इयररिंग्स, रिंग्स उनके आउटफिट को और भी रिच और सोफिस्टिकेटेड बना रही है.
अमृता ने इस लुक में पर्पल शिमरी आउटफिट पहना है, जिसे बड़े गोल्डन हूप इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है. उनका नैचुरल मेकअप और स्ट्रेट हेयर लुक को बैलेंस्ड और एलीगेंट बना रहे हैं.