कभी 500 रुपए रेंट देकर छोटे से घर में रहता था ये बच्चा, आज बन गया 2500 करोड़ का मालिक
अक्षय कुमार आज मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहते हैं. जिसकी कीमत करोड़ों रुपए की है. लेकिन एक वक्त था जब एक्टर अपने परिवार के साथ मुंबई के एक छोटे कमरे वाले घर मे रहते थे. उसका किराया 500 रुपए था.
इसका खुलासा खुद अक्षय कुमार ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में किया था. एक्टर ने बताया था कि, ‘आज भले ही मैं बड़े मुकाम पर हूं. लेकिन वक्त निकालकर मैं अपने पुराने घर जरूर जाता हूं.’
अक्षय ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा था कि, ‘वो एक रेंट का घर था, जिसका किराया 500 रुपये था. हालांकि अब वो बिल्डिंग अब टूटने वाली है. उसे दोबारा बनाया जा रहा है. जैसी ही बनेगी मैं तीसरा माला खरीद लूंगा. क्योंकि वहां की खिड़की से हम पापा को ऑफिस से वापिस आते हुए देखते थे.’
अक्षय कुमार ने अपना एक्टिंग करियर फिल्म सौगंध (Saugandh) से शुरू किया था. जो 1991 में रिलीज हुई थी. एक्टर की ये फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी. लेकिन इसके बाद वो लगातार कई हिट फिल्मों में नजर आए.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार आज करीब 2500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास सिर्फ मुंबई ही नहीं विदेशों में भी घर है. इसके अलावा एक्टर कई लग्जरी कारों के मालिक हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नजर आए थे. इस फिल्म से उनके साथ एक्टर वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया था.
वहीं अब एक्टर बहुत जल्द फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी कई बड़े फिल्मों में नजर आने वाले हैं.