भांजी सिमर भाटिया की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे मामा, अक्षय ने बहन अल्का संग दिए पोज
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. उनकी फिल्म इक्कीस आने वाली है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 22 दिसंबर को रखी गई थी.
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार अपना भांजी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे.
स्क्रीनिंग पर अक्षय कुमार ने सिमर और बहन अल्का के साथ जमकर पोज दिए.
तीनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. अक्षय की बहन अल्का की सादगी पर लोग इंप्रेस हो रहे हैं.
अक्षय के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू स्ट्राइप शर्ट के साथ डेनिम पहनी थी. वहीं अलेका व्हाइट कलर के आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही थीं.
इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग पर मामा-भांजी का खास बॉन्ड नजर आया. अक्षय हमेशा से सिमर को सपोर्ट करते आए हैं. अब फैंस को सिमर को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास भी इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. उनकी फिल्मों के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है.