अक्षय कुमार से लेकर कियारा आडवाणी तक, क्या आप भी जानते हैं इन फिल्मी सितारों के असली नाम?
फिल्मी सितारों की पहचान उनके नाम से जानी जाती हैं. फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार के नाम को रियल लाइफ में भी फॉलो करते हैं. लेकिन बहुत से फेमस कलाकार ऐसे हैं, जिनके असली नाम कुछ और ही हैं.
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. बता दें कि सूर्या का असली नाम श्रवनन शिवकुमार है.
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले गोविंदा की पहचान अरुण अहूजा नाम से होती थी.
बॉलीवुड के मंजे हुए एक्टर में से एक राजकुमार राव फिल्मों में आने से पहले राजकुमार यादव के नाम से जाने जाते थे.
साउथ सुपरस्टार प्रभास को फिल्म जगत का बाहुबली कहा जाता है. वहीं असल जिदंगी में प्रभास की पहचान उप्पलापति वेंकटा सूर्यानारायण प्रभास राजू है.
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार यूं तो खिलाड़ी कुमार, अक्की और भी कई नाम से जाने जाते हैं, लेकिन रियल लाइफ में अक्षय कुमार का नाम राजीव हरिओम भाटिया है.
फिल्म बाला और अंधाधुंध में कमाल की एक्टिंग करने वाले आयुष्मान खुराना का असली नाम निशांत खुराना है.
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं. फिल्मों में आने से पहले कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है.
फिल्म भूल भुलैया 2 से फैंस के दिलों पर राज करने वाले दमदार कलाकार कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है.
विक्रम वेधा स्टारर सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान पटौदी है.