जब सेट पर अजय देवगन ने झेली थी तकलीफ, जानिए क्यों एक आंख से की थी इस फिल्म की शूटिंग?
दरअसल फिल्म ‘खाकी’ के दौरान अजय देवगन निगेटिव किरदार में नजर आए थे. फिल्म में उन्हें एक खूंखार विलेन का किरदार निभाना था.
ऐसे में अजय के लुक्स को लेकर भी खासी रिसर्च की गई थी. मेकर्स चाहते थे कि अजय देवगन की आंखों के साथ कुछ एक्सपेरिमेंटल किया जाना चाहिए.
इस फिल्म को लेकर अजय देवगन के तीस साल से ज्यादा वक्त से मेकअप आर्टिस्ट रहे हरीश ने खुलासा किया था. दरअसल हरीश अजय देवगन के साथ उनकी पहली फिल्म फूल और कांटे से ही जुड़े हुए हैं और दोनों एक दूसरे के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं.
फिल्म खाकी को लेकर अजय के मेकअप मैन हरीश ने बताया था कि अजय देवगन ने पूरी फिल्म एक ही आंख के साथ शूट की थी.
हालांकि अजय देवगन को इस शूटिंग में काफी तकलीफ झेलनी पड़ी लेकिन उन्होंने अपना काम पूरी शिद्दत के साथ किया और किसी को महसूस भी नहीं होने दिया.
एक इंटरव्यू के दौरान हरीश ने बताया था कि मैंने मेकर्स के निर्देशों के मुताबिक अजय की एक आंख पर मेक पैच कर दिया था लेकिन इसके बाद ये शूटिंग अजय के लिए बेहद मुश्किल हो गई थी.
हरीश ने बताया कि उन्हें सिर्फ एक ही आंख से देखकर काम करने में काफी मुश्किल हो रही थी. इसे लेकर शूटिंग के बाद अजय ने मुझसे जिक्र भी किया था. हालांकि उन्होंने अपनी तकलीफ किसी को महसूस भी नहीं होने दी.