महाकाल के सबसे बड़े भक्त हैं बॉलीवुड के ये सितारे, अक्सर ही शिव भक्ति में लीन नजर आते हैं ये सेलेब्स
इस लिस्ट के पहले नंबर पर संजय दत्त का नाम शामिल है. उन्होंने अपने बाजू में शिव जी का टैटू भी बनवाया है. अक्सर ही शिवरात्रि और सावन में उन्हें भोलेनाथ की पूजा करते हुए देखा जाता है.
अजय देवगन की शिव भक्ति से सभी वाकिफ हैं. अभिनेता को अक्सर शिव भक्ति में लीन होते हुए देखा जाता है. यहां तक कि उन्होंने अपने सीने में भोलेनाथ का टैटू भी बनवाया है.
सारा अली खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अक्सर एक्ट्रेस शिव मंदिर में दर्शन करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है. लेकिन वो अपनी भक्ति और आस्था में अडिग हैं.
कंगना रनौत को भगवान में बहुत आस्था है. अक्सर उन्हें मंदिरों में जाते हुए देखा जाता है. एक्ट्रेस भोलेनाथ की भी बहुत बड़ी भक्त हैं.
कुणाल खेमू का शिव जी पर अडिग विश्वास है. अक्सर वो अपने परिवार के साथ शिव जी की पूजा करते हुए नजर आते हैं. शिवरात्रि जैसे खास मौके पर उनका पूरा परिवार साथ बैठकर पूजा करता है. इतना ही नहीं अभिनेता ने अपनी पीठ पर शिव जी का टैटू भी बनवाया है.
ऋतिक रोशन भी पूजा–पाठ में बहुत विश्वास रखते हैं. किसी भी नए काम को शुरू करने के पहले वो महाकाल का नाम लेते हैं और उनकी पूजा करने के बाद ही अपना काम शुरू करते हैं.
टाइगर श्रॉफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अपनी डेब्यू फिल्म के पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में जा कर शिव जी का आशीर्वाद लिया था. शिवरात्रि जैसे खास मौके पर वो व्रत भी रखते हैं.