Nysa Devgan Photos : कैट आई लुक में न्यासा देवगन की पार्टी फोटोज़ हुईं वायरल, ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अजय की लाडली ने दिए किलर पोज
बीते हफ्ते से सोशल मीडिया पर न्यासा देवगन की पार्टी की ही तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं.
कैट आई लुक के साथ न्यासा देवगन की ब्लैक शॉर्ट ड्रेस की यह तस्वीरें इन दिनों टॉप हेडलाइंस का हिस्सा बनी हैं.
अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते हुए न्यासा देवगन पार्टी एनिमल की तरह इंजॉय करती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रही इन तस्वीरों में आप न्यासा को उनके दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए देख सकते हैं. न्यासा की यह तस्वीरे फैंस को भी खूब पसंद आ रही हैं.
न्यासा को अक्सर अपने खास दोस्त ओहरहान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है.
2 दिन पहले भी न्यासा को अपने फ्रेंड्स के साथ साइलेंट म्यूजिक पार्टी में धूम मचाते देखा गया था. सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज़ खूब वायरल हुई थीं.
दोस्तों के साथ झूमती नाचतीं अजय देवगन की लाडली अपने कॉलेज डेज में खूब मस्ती कर रही हैं.