किसी ने कलाई...तो किसी ने कंधे पर, विक्रांत मैसी से पहले ये स्टार्स बनवा चुके हैं अपने बच्चों के नाम का टैटू
अक्षय कुमार – बॉलीवुड केक खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव का नाम आए दिन अपन बच्चों की झलक सोशल मीडिया पर दिखाते हैं। अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव का नाम का टैटू अपनी पीठ पर और अपनी बेटी नितारा का नाम का टैटू दाएं कंधे पर बनवाया है
अर्जुन रामपाल - एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी दोनों बेटियों के नाम टैटू अपनी कलाई पर लिखवाया हुआ है.
सुष्मिता सेन – इस लिस्ट में सुष्मिता सेन का भी नाम शामिल है. एक्ट्रेस ने अपनी दोनों बेटियों का नाम अपनी बॉडी पर लिखवाया हुआ है.
रवीना टंडन – बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने भी अपने कंधे पर बच्चों के नाम का टैटू बनवाया हुआ है.
अजय देवगन – बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन टैटू लवर हैं. उन्होंने भगवान शिव के अलावा अपनी बॉडी पर बेटी न्यासा के नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है.
विक्रांत मैसी – हाल ही में एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने हाथ की कलाई पर बेटे वरदान के नाम का टैटू बनवाया है. जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की.