ऐश्वर्या राय को पिक करने के लिए अभिषेक बच्चन ने भेजी अपनी कार, दुबई से लौटीं हैं एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
ऐश्वर्या राय मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक आउटफिट में स्पॉट हुईं.
ऐश्वर्या हमेशा ट्रैविलंग के लिए ब्लैक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं. जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है.
एक बार फिर ऐश्वर्या राय अपने एयरपोर्ट लुक की वजह से ट्रोल हो रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस बिग साइज की फुल स्लीव्स वाली ब्लैक एंड ग्रे जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं. जिस पर स्पार्कल गोल्डन डिटेलिंग वर्क किया हुआ था.
एक्ट्रेस ने अपने ब्लैक आउफिट के साथ ब्लैक जेगिंग और मैचिंग स्नीकर्स पेयर किए थे. उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग में खुला छोड़ दिया था. उन्होंने एक वॉच, रिंग्स और एक ब्लैक लेदर के बैकपैक के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
इस दौरान ऐश्वर्या राय ने कैमरे के सामने स्माइल भी दी.
पैप्स ने भी एक्ट्रेस की जमकर तस्वीरें क्लिक कीं.
वहीं ऐश्वर्या राय की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट के साथ ग्लॉसी मेकअप में स्टनिंग लग रही हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या काफी टाइम बाद अपनी बेटी आराध्या के बिना नजर आईं हैं. कुछ लोगों ने इसे लेकर कमेंट भी किया है कि आराध्या की कमी खल रही है. वहीं कुछ ने एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस को ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा, “ऐश्वर्या का हेयरस्टाइल कभी नहीं बदलेगा.” एक अन्य ने कमेंट किया, उनका ड्रेसिंग सेंस अभी भी बहुत खराब है. एक और यूजर ने कमेंट किया, “हमेशा की तरह बकवास (खराब) ड्रेसिंग सेंस.” एक अन्य ने लिखा, “अब ना सुर रहा ना ताल.”
इन सबके बीच दिलचस्प बात ये है कि अभिषेक बच्चन की कार ऐश्वर्या राय को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थीं. बता दें कि जोड़ी के तलाक के रूमर्स काफी समय से फैले हुए हैं.