Aishwarya Rai Salman Khan Breakup: जब ऐश्वर्या संग हिंसा के आरोप पर सलमान खान ने कहा था - प्यार नहीं मिलता है तो वायलेंट हो जाते हैं
सलमान खान और ऐश्वर्या राय दोनों ही इस फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं. दोनों के नाम कई सुपरहिट फिल्में दर्ज हैं. सलमान और ऐश्वर्या ने साथ में भी फिल्में की हैं. पर्दे के बाहर भी दोनों रिलेशनशिप में रहे हैं.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर एक समय में बॉलीवुड का सबसे चर्चित लव अफेयर बन गया था. कहा ये भी जाता था कि दोनों शादी करने वाले थे.
सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता बहुत ज्यादा चल नहीं पाया था. दोनों का रिश्ता बेहद खराब मोड़ पर जाकर खत्म हुआ था.
ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर उनके साथ मारपीट तक करने के आरोप लगाए थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये तक कहा गया कि सलमान ने ऐश्वर्या के घर के बाहर रात के तीन बजे जमकर हंगामा किया था.
ब्रेकअप के बाद सलमान खान ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय संग अपने ब्रेकअप और मारपीट के आरोपों पर अपनी सफाई दी थी. सलमान ने कहा था- जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उसके लिए सब करते हैं, लेकिन जब आपको बदले में प्यार नहीं मिलता है तो आप वायलेंट हो जाते हैं.
ऐश्वर्या संग हिंसक व्यवहार पर सलमान ने कहा था- हर रिश्ते में लड़ाई-झगड़े होते हैं. अगर आप झगड़ते नहीं हैं, तो आपके बीच प्यार नहीं है. आप कभी किसी बाहरी आदमी से झगड़ा नहीं करते.