ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती निभा रहे हैं ये स्टार्स, Katrina से Hrithik तक ये हैं लिस्ट में शामिल
कहते हैं 'प्यार दोस्ती है...' ये बात रियल लाइफ में आप कितनी फॉलो करते हैं ये तो पता नहीं, लेकिन कुछ सेलेब्स हैं जिन्होंने इस लाइन को सच साबित किया है. फिल्म इंडस्ट्री में कुछ कपल्स ऐसे हैं जो ब्रेकआप के बाद भी आज भी दोस्त हैं. हम बताते हैं कौन हैं वो कपल्स.
ऋतिक रोशन और सुज़ैन ख़ान सालों पहले तलाक लेकर अलग हो चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों अक्सर एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं और साथ भी नज़र आते हैं.
'बैंड बाजा बारात' के दौरान अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे, हालांकि इन्होंने कभी खुलकर अपने प्यार का इज़हा नहीं किया. लेकिन कुछ वक्त खबर आई कि रणवीर और अनुष्का का ब्रेकअप हो गया है. लेकिन दोनों की दूरियां उस वक्त मिटीं जब दोनों फिर से साथ में 'दिल धड़कने दो' में नज़र आए.
समलान ख़ान और संगीता बिजलानी का अफेयर उस ज़माने में काफी सुर्खियों में छाया रहा था. बात शादी तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया. लेकिन सलमान और संगीता आज भी अच्छे दोस्त हैं.
रणबीर और दीपिका की लव स्टोरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक है. दोनों की लव स्टोरी का दर्दनाक अंत हुआ था, लेकिन अब दोनों फिर से एक हेल्दी दोस्ती निभाते हैं. कुछ समय पहले दीपिका रणबीर एक एड में भी साथ नज़र आए थे.
कटरीना कैफ और सलमान खान के अफेयर के बारे में तो आप बखूबी जानते हैं. ये कपल सालों पहले भले ही अलग हो चुका हो, लेकिन अपनी दोस्ती आज भी निभा रहा है. बल्कि कटरीना जल्द ही 'टाइगर 3' में सलमान के साथ नज़र आने वाली हैं.