ब्यूटी क्वीन Aishwarya Rai से ले Make-Up और Dressing के बेस्ट आइडिया, Indian हो या Western हर लुक में गजब दिखती हैं ऐश
बात खूबसूरती की हो तो ऐश्वर्या राय बच्चन के आगे अभी भी कोई नहीं टिकता. इंडियन हो या एथनिक ऐश हर लुक में खुद को ऐसे कैरी करती हैं कि लोगों के मुंह से वाह निकल ही जाता है. खुले बाल और न्यूड लिपस्टिक में ऐश्वर्या जितनी खूब लगती हैं उतनी ही वे डार्क रेड मैट लिपस्टिक में भी फबती हैं.
ऐश का ये सिल्वर और ब्लू लहंगा लाइट ज्यूलरी के साथ बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. खुले बाल ऐश के लुक को कांप्लीमेंट कर रहे हैं.
सी ब्लू कलर की ड्रेस में ऐश्वर्या ने डाक रेड मैट लिपस्टिक के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
पेस्टल शेड के दौर में ऐश्वर्या का ये लहंगा किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट लग रहा है. साथ में डायमंड की ज्यूलरी ने लुक इनहेंस कर दिया है.
ऐश्वर्या ने डेनिम ड्रेस के साथ सन ग्लासेस पहने हैं साथ लिप्स को डार्क शेड दिया है. सॉफ्ट कर्ल में उनके बाल ड्रेस के साथ बहुत खूबसूरत लग रहे हैं.
रेड इंडियन वियर के साथ ऐश्वर्या ने झुमके पहनकर इस लुक को और बढ़ा लिया है.
हाई हील्स और सन ग्लासेस के साथ ऐश्वर्या का कैजुअल लुक भी स्पेशल हो गया है. जैकेट ने ड्रेस के चार्म को और बढ़ा दिया है.
ऐश का सिग्नेचर स्टाइल है मिड पार्टिंग हेयर. इस लुक में ऐश्वर्या सिंपल लगने के साथ ही एलिगेंट भी लगती हैं.
डीप नेक पेस्टल कलर गाउन के साथ ऐश ने हेवी आई मेकअप किया है. उनकी रिस्ट वॉच और रिंग, एक्सेसरीज के फॉर्म में उनका ओवरऑल लुक इनहेंस कर रही है.
ऐश ने इस फोटो में डार्क आई मेकअप किया है. मस्कारा और कोल्ह से सजी उनकी आंखें ऐश्वर्या के ओवलऑल लुक को कांप्लीमेंट कर रही हैं.