कजिन Inaaya Khemu की बर्थडे पर Kareena Kapoor के लाडले ने की खूब मस्ती, Taimur और Ibrahim Ali ने बनवाया एक जैसा टैटू
इनाया खेमू का जन्मदिन सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया. जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ साथ इनाया के दोस्तों को इन्वाइट किया गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिनमें कज़िन इनाया के बर्थडे पार्टी में तैमूर खूब मस्ती करते दिख रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
करीना के लाडले एक तस्वीर में इब्राहिम अली खान के साथ दिख रहे हैं और दोनों दिखा रहे हैं अपने टैटू जो उन्होंने एक जैसे बनवाए हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं सोहा अली खान ने भी इनाया की काफी क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. इनाया बुधवार को 4 साल की हो गई हैं. और इस बार बर्थडे पार्टी में उनकी पसंद का पूरा ध्यान रखा गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस पार्टी को यूनिकॉर्न थीम में रखा गया था. जसमें नेहा धूपिया अपनी बेटी महर को लेकर भी पहुंची थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
करीना कपूर ने नेहा धूपिया के साथ भी शानदार तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. जिनमें दोनों की बॉन्डिंग कमाल लग रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)