ऐसा ना होता तो ऐश्वर्या 'बच्चन' नहीं इस परिवार की बनती बहू, जानें क्यों बिगड़ी बात
दरअसल ऐश्वर्या राय की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ से उनके फैंस अच्छी तरह वाकिफ हैं. सब ये जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अभिषेक संग शादी से पहले इंडस्ट्री के दो एक्टर को डेट किया था.
इनमें से एक तो सलमान खान है. दोनों की लव स्टोरी फेरीटेल वाली थी. जिसे फैंस भी खूब पसंद करते थे. लेकिन कहा जाता है कि सलमान का पजेसिव बर्ताव इन दोनों का रिश्ता टूटने की वजह बना.
वहीं सलमान से अलग होने के बाद ऐश्वर्या राय की मुलाकात एक्टर विवेक ओबेरॉय से हुई. दोनों ने एकसाथ साल 2004 में आई फिल्म 'क्यों! हो गया ना' में काम किया था.
इसी फिल्म में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और ये एक-दूसरे को डेट करने लगे. दोनों के बीच सब अच्छा चल रहा था. लेकिन जब इस बात की भनक सलमान को लगी तो उन्होंने खूब बवाल मचा दिया.
सलमान खान की ऐशवर्या राय को लेकर विवेक से काफी फाइट भी हुई थी. इसका खुलासा खुद विवेक ने एक मीडिया इंटरव्यू में किया था. जिसकी वजह से ऐश और विवेक का रिश्ता भी टूट गया और दोनों की बात शादी कर नहीं पहुंची. अगर ये सब ना हुआ होता तो ऐश्वर्या आज शायद विवेक के परिवार की बहू होती.
वहीं बात करें ऐश्वर्या और अभिषेक की तो इनकी लव स्टोरी ‘धूम 2’ के सेट पर शुरू हुई थी. फिर एक्टर ने फिल्म ‘गुरू’ के सेट पर ऐश को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. हालांकि अब ये दोनों भी शायद अलग होने वाले हैं.
इस बात को हवा तब मिली जब ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अनंत-राधिका की शादी में बच्चन परिवार के संग नहीं बल्कि अकेली पहुंची थी.