Friendship Day Special: बॉलीवुड के ये फेमस सितारे हैं बेस्ट फ्रेंड्स, दोस्ती के लिए फिल्मों में भी किया फ्री में काम
अजय देवगन और रोहित शेट्टी फिल्म फूल और कांटे (1991) से एक-दूसरे के साथ हैं. इनकी दोस्ती काफी फेमस है और अजय ने रोहित के निर्देशन में बनी ढेरों फिल्में की हैं.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजीव कपूर की बेटी शनाया कपूर बचपन की दोस्त हैं. सुहाना, अनन्या और शनाया तीनों बचपन से आज तक साथ हैं और खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
फिल्म कभी हां कभी ना के सेट पर शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती हुई. 1994 से आज तक इनकी दोस्ती बनी हुई है और ये दोनों प्रोफेशनली-पर्सनली एक-दूसरे का साथ देते हैं.
संजय दत्त और सलमान खान की दोस्ती काफी पुरानी है. सलमान ने हमेशा संजय दत्त को बड़ा भाई माना है और आज भी जब ये मिलते हैं तो इनकी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. दोनों ने साथ में 'साजन' और 'चल मेरे भाई' जैसी फिल्में भी की हैं.
साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट और वरुण धवन ने साथ डेब्यू किया. इसके बाद दोनों ने साथ में 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्में की और खास दोस्त बन गए.
रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी बचपन के दोस्त हैं और आज भी साथ हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में रणबीर ने कई फिल्में की हैं और अब अयान की आलिया भट्ट भी अच्छी दोस्त बन गई हैं.
करण जौहर और काजोल की दोस्ती काफी पुरानी है. ये दोनों फिल्म इंडस्ट्री से ही हैं लेकिन ये बेस्ट फ्रेंड्स फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से बने और फिर बाद में करण जौहर के डायरेक्शन में बनी कई फिल्मों में काजोल ने काम किया.
सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के दो बड़े नाम हैं. इनकी दोस्ती 90's के दशक की है लेकिन बीच में लगभग 5 सालों के लिए दोनों में बोलचाल बंद थी लेकिन साल 2013 से फिर से साथ आए और आज भी साथ हैं. ये दोनों दोस्ती में एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो फ्री में कर देते हैं.
दिशा पाटनी और मौनी रॉय हाल ही में दोस्त बनी हैं. अब वो अक्सर घूमने भी जाती हैं और फोटोज भी शेयर करती हैं.
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर बचपन के दोस्त हैं और रिश्ते में कजिन भी लगते हैं. इन्होंने साथ में फिल्म गुंडे भी की है. उनकी दोस्ती अक्सर किसी इवेंट में देखने को मिल जाती है.