Aishwarya Rai से लेकर Kajol तक, शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट हुईं ये हसीनाएं, किसी ने गंवाई फिल्म तो किसी ने किया डांस से मना
श्रीदेवी – बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में शामिल 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो गईं थीं. उनकी प्रेग्नेंसी की खबर ने सभी को काफी चौंका दिया था. क्योंकि तब श्रीदेवी शादीशुदा नहीं थी. हालांकि वो काफी वक्त से बोनी कपूर के साथ रिश्ते में थीं. प्रेग्नेंट होने के बाद उन्होंने बोनी कपूर से शादी कर ली थी.
जया बच्चन - बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा जया बच्चन 'शोले' की शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट थीं. इस बात का पता चलने के बाद भी उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की थी.
काजोल – साल 2010 में आई फिल्म 'वी आर फैमिली' की शूटिंग के वक्त काजोल दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं. जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म में डांस करने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में कोरियोग्राफर ने काजोल के लिए ऐसे स्टेप रखे थे जो वो आसानी से कर पाए. बता दें कि फिल्म के रिलीज होने के तीन दिन बाद 10 सितंबर को काजोल ने अपने बेटे युग को जन्म दिया था.
हेमा मालिनी – फिल्म “रजिया सुल्तान” की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी भी प्रेग्नेंट थीं. इस बात का खुलासा खुद हेमा ने एक् इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि, जब “रजिया सुल्तान” की शूटिंग हो रही थी तब उनकी बड़ी बेटी ईशा उनके पेट में ही थीं.
करीना कपूर – एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ दो बार ऐसा हुआ था जब वो शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गईं. दरअसल पहली बार जब वो फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग कर रही थी तो प्रेग्नेंट हो गई थी. वहीं दूसरी बार करीना फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हुई थी.जिसके बाद काफी मुश्किलों से फिल्म की शूटिंग पूरी की गई.
ऐश्वर्या राय बच्चन – बहुत कम लोगों को पता है कि जब ऐश्वर्या फिल्म ‘हीरोइन’ की शूटिंग कर रही थीं तो वो प्रेग्नेंट हो गई थीं. जिसके बाद उन्हें बीच में ही इस फिल्म को छोड़ना पड़ा था. बाद में फिल्म में करीना कपूर को लिया गया था.