बेहद शानदार है बच्चन परिवार की बहू का साड़ी कलकेशन, सोने के तारों से कड़ी है ये सबसे महंगी साड़ी
ऐश्वर्या राय विदेशों में भी कई बार साड़ी पहने नज़र आ चुकी हैं. उनका खूबसूरत अवतार देखकर भारत में ही नहीं बाहर भी लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. आज देखिए ऐश्वर्या राय की साड़ी में ऐसी ही तस्वीरें... (फोटो- सोशल मीडिया)
ये तस्वीर 2002 की है जब Cannes film festival में देवदास की स्क्रीनिंग के लिए शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और संजय लीला भंसाली पहुंचे थे. यहां भी ऐश्वर्या राय पीले कलर की साड़ी में नज़र आईं. उस समय उनके इस लुक के खूब चर्चे हुए.
ये तस्वीर 2003 की है जब ऐश्वर्या राय कान्स पहुंचीं थीं, यहा रेड कार्पेट वो ग्रीन कलर की साड़ी में नज़र आईं. यहां जब वो रेड कार्पेट पर ऐसे उतरीं तो सबकी निगाहें उन पर टिक गईं.
ऐश्वर्या राय की उम्र 49 साल है लेकिन वो जब भी नज़र आती हैं लोग कहते हैं कि उनकी उम्र कम होती जा रही है.
रेड और पिंक साड़ी में कुछ इस तरह एक बार जब ऐश्वर्या दिखीं तो लोग उन पर से नज़रें नहीं हटा पाए.
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. उसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया.
हम दिल दे चुके सनम, देवदास जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. ऐश्वर्या राय शादी के बाद फिल्मों से दूर हैं. कभी-कभार वो फिल्में कर लेती हैं लेकिन अभी उनका पूरा फोकस बेटी आराध्या के पालन पोषण पर है.
वहीं ऐश्वर्या की सबसे महंगी साड़ी की बात करें ये उनकी ब्राइडल साड़ी है. खबरों की मानें तो ऐश्वर्या राय द्वारा शादी के मौके पर पहनी गई यह साड़ी 75 लाख रूपए कीमत की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या ने शादी के मौके पर जो साड़ी पहनी थी उसमें सोना के धागों का जरी वर्क था और रियल क्रिस्टल जड़े हुए थे.
ऐश्वर्या राय पहले बेटी आराध्या के साथ कुछ इस तरह बाहर निकलीं. ऑफ ह्वाइट कलर इस साड़ी में ये अभिनेत्री इतनी खूबसूरत लग रही थीं लोग उन्हें देखते ही रह गए.
ऐश्वर्या राय की पहली फिल्म इरुवर तमिल में बनी जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था. हिन्दी में उन्होंने फिल्म 'और प्यार हो गया' से डेब्यू किया.
अक्सर इवेंट में ये अभिनेत्री साड़ी पहने नज़र आती हैं. अब भी जब वो बाहर निकलती हैं लोग उनकी एक झलक पाने के लिए क्रेजी हो जाते हैं.
ऐश्वर्या राय इस अंदाज में एक बार जब इवेंट में पहुंचीं तो लोग उनके कायल हो गए.
लाल साड़ी ऐश्वर्या राय का फेवरेट है. वो कई बार रेड कलर पहने नज़र आ चुकी हैं.