आंख की सर्जरी की खबरों के बीच पार्टी करते दिखे शाहरुख खान, सिद्धार्थ आनंद के बर्थडे बैश में दिखा कूल लुक
शाहरुख खान कुछ समय पहले हीट स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे. अब एक बार फिर उनकी तबीयत को लेकर फैंस परेशान हो गए हैं.
शाहरुख खान की आंख की सर्जरी की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई में उनकी आंख का इलाज सही नहीं हो पाया है जिसकी वजह से वो अब इलाज के लिए यूएसए जाएंगे.
आंख की सर्जरी की खबरों के बीच शाहरु खान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. जिनकी फोटोज वायरल हो रही हैं.
शाहरुख बर्थडे बैश में कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक शर्ट और डेनिम पहनी हुई थी. साथ ही उन्होंने शेड्स लगाए हुए थे जिसमे वों काफी हैंडसम लग रहे थे.
शाहरुख खाम के लुक के फैंस दीवाने हो रहे हैं. उनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. वहीं कुछ फैंस को उनकी चिंता हो रही है तो वो उनकी फोटोज पर कमेंट करके हेल्थ अपडेट मांग रहे हैं.
शाहरुख की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. ये पापा-बेटी की जोड़ी फिल्म किंग में नजर आने वाली है.
शाहरुख इसी साल फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नजर आएंगे.