ऐश्वर्या राय बच्चन की होली पार्टी की अनसीन फोटोज आई सामने, ससुराल वालों को छोड़ इनके साथ दिखीं
सोशल मीडिया ऐश्वर्या राय बच्चन की होली पार्टी फोटोज वायरल हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन अपने दोस्तों के साथ होली पार्टी में मस्ती करते नजर आए.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने आराध्या की दोस्तों की फैमिली के साथ होली खेली. उनकी पार्टी बच्चन फैमिली से अलग आराध्या की दोस्तों के साथ हुई.
आराध्या की स्कूल फ्रेंड का नाम तो सामने नहीं आया है लेकिन उनकी पार्टी बच्चन फैमिली से अलग हुई है ये बात सामने आई है. अब लोगों को खटक रहा है कि आखिर ऐश्वर्या ने ससुराल वालों संग होली क्यों नहीं मनाई.
श्वेता बच्चन ने भी होली पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो सभी मुंबई में स्थित 'जलसा' में होली पार्टी मनाई. इसमें ऐश्वर्या अपने पिता अमिताभ बच्चन और भाई अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रही हैं.
वहीं जया बच्चन भी पिचकारी पकड़े अपनी नातिन और नाती के साथ होली खेलती नजर आईं. जया बच्चन काफी अलग नजर आ रही हैं. लेकिन फिर भी लोगों का सवाल एक ही है कि ऐश्वर्या राय संग फैमिली फोटो क्यों नहीं आई.
नव्या नवेली ने अपनी मां के साथ पोज दिया. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या का ना दिखना लोगों के मन में सवाल ला रहा है कि क्या ऐश्वर्या का अपने ससुराल वालों से सबकुछ सही है.
नव्या नवेली ने नाना-नानी के साथ पोज दिया है. बता दें ऐशवर्या राय बच्चन को एक दिन पहले होलिका दहन की पूजा में बच्चन फैमिली के साथ नजर आई थीं लेकिन होली वाले दिन वो आराध्या की दोस्तों के साथ थीं.