Holi 2024: रुबीना-अभिनव ने यूं मनाई जुड़वा बेटियों संग पहली होली, तस्वीरों में गुलाल से रंगा नजर आया कपल, देखें तस्वीरें
अभिनव शुक्ला ने होली 2024 के सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी पत्नी रुबीना और फैमिली के साथ नजर आए.
अभिनव और रुबीना के लिए ये होली बेहद ही खास रही है. क्योंकि इस साल कपल ने अपनी जुड़वा बेटियां के साथ मनाई. तस्वीर में दोनों ने बेटियों को गोद में लिया हुआ है. जो प्रिंटेड फ्रॉक में ट्विनिंग किए दिखी.
रुबीना और अभिनव ने होली सेलिब्रेशन अपनी फैमिली के अलावा कुछ खास दोस्तों के साथ मनाया. सभी इस दौरान रंगों में भरे हुए नजर आए.
वहीं एक फोटो में अभिनव और रुबीना रंग-बिरंगे होकर एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए. दोनों की ये तस्वीर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
होली पर रुबीना ने व्हाइट कलर का चिकनकारी कुर्ता पहना था. एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप और खुले कर्ली बालों के साथ अपना लुक पूरा किया.
वहीं अभिनव ने भी अपनी पत्नी के साथ मैचिंग करते हुए व्हाइट कुर्ता पहना था. जिसमें वो काफी हैंडसम लग रह हैं.