तकरार की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने बच्चन फैमिली संग मनाया होलिका दहन, सामने आईं सेलिब्रेशन की तस्वीरें
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने होलिका दहन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में बच्चन फैमिली होलिका दहन करती दिखाई दे रही है.
बच्चन फैमिली ने घर पर पूरे परिवार के साथ होलिका दहन किया. इस दौरान व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने अभिषेक बच्चन होलिका दहन के पास बैठे दिखे.
एक तस्वीर में गुलाबी सूट के साथ व्हाइट दुपट्टा ओढ़े जया बच्चन को होलिका जलाते देखा जा सकता है.
एक और फोटो में नव्या और अभिषेक बच्चन एक-दूसरे को रंग लगाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में पीछे ऐश्वर्या भी खड़ी हैं जो कि व्हाइट सूट पहने हैं और ऐसा लग रहा है कि वे अभिषेक और नव्या की फोटो खींच रही हैं.
नव्या ने रंगों से भरे थाल की एक फोटो भी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'होलिका दहन.'
नव्या ने होलिका दहन से अपनी भी एक तस्वीर शेयर की है. व्हाइट सूट पहने नव्या होलिका के पास खड़े होकर पोज देती दिखीं.
बता दें कि काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस को अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में पूरी बच्चन फैमिली के साथ देखा गया था.