Aishwarya Rai Bachchan home: मुंबई में 21 करोड़ के घर की मालकिन है ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें INSIDE तस्वीरें
Aishwarya Rai Bachchan House: बॉलीवुड को लेकर फैन्स के अंदर ना सिर्फ दीवानगी की हद तक जुनून रहता है बल्कि फैन्स अपने स्टार्स की जिंदगी से जुड़ी हर चीज जान लेना चाहते हैं. आज हम बात कर रहे हैं बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की. ऐश्वर्या भले ही फैमिली के साथ ‘जलसा’ में रहती हो. लेकिन उनके पास मुंबई में एक और लग्जरी फ्लैट भी है.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने घर का ब्राइट और शाइनी थीम पर डेकोरेट किया है. यहां सबकुछ इतना वाइब्रेंट की है वो आंखों को सुहाता है. इसकी कीमत 21 करोड़ रुपए है.
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन का ये घर मुंबई में सनटेक रियालिटी में मौजूद हैं. इसे सनटेक की इन-हाउस टीम ने डेकोरेट किया था.
इन तस्वीरों में ऐश्वर्या पति अभिषेक, अपनी बेटी आराध्या और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ दिखाई दे रही हैं. साथ ही उनका शानदार घर भी दिखाई दे रहा है.
ऐश्वर्या-अभिषेक के इस लैविश हाउस में उन्होंने अपनी लाडली बेटी आराध्या के लिए अलग से किड रुम भी बनाया हुआ है.
दोनों का ये लग्जरी फ्लैट बहुत ही ज्यादा स्पेशियस है और ये सभी तरह की सुख-सुविधाओं से भरपूर है.
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक फिलहाल अपने पूरी फैमिली के साथ ‘जलसा’ बंगले में ही रहते हैं.