ऐश्वर्या राय की 10 तस्वीरें: 90 के दौर में गजब ढहाती थीं एक्ट्रेस, लुक देख भूल जाएंगे वामिका-सारा की खूबसूरती
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की वो हसीना हैं, जो बड़े पर्दे पर दिखे या ना दिखे लेकिन उनके किस्से बॉलीवुड के गलियारों में हमेशा गूंजते रहते हैं.
ऐश्वर्या ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इसके बाद उन्हें साल 1997 में उन्हें मणि रत्नम की तमिल फिल्म 'इरुवर' ऑफर हुई.
इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि एक्ट्रेस को असली पहचान 'हम दिल दे चुके सनम' से मिली. जो उनकी तीसरी हिंदी फिल्म थी.
'हम दिल दे चुके सनम' से ऐश्वर्या रातोंरात स्टार बन गई थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग, सादगी भरे लुक और नीली आंखों ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था.
इतना ही नहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस की नजदीकियां एक्टर सलमान खान के साथ बढ़ गई थी. दोनों के बीच प्यार भी परवान चढ़ा.
लेकिन कुछ ही वक्त में ये कपल अलग हो गया. दोनों के रिश्ते का अंत बहुत बुरे दौर पर हुआ था. यही वजह कि ये ब्रेकअप आज भी चर्चा में रहता है.
ऐश्वर्या राय 90 के दशक में गजब की खूबसूरत दिखती थी. सिर्फ सलमान ही नहीं इंडस्ट्री के और भी कई स्टार्स एक्ट्रेस की अदाओं पर दिल हारते थे.
ऐश ने अपने करियर में 'देवदास' 'धूम 2', 'जोधा अकबर' समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जिनमें उनकी अदाकारी की आज भी तारीफ होती है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सलमान से अलग होने के बाद एक्ट्रेस का अफेयर कुछ वक्त विवेक ओबरोय संग भी रहा था.
विवेक से अलग होने के बाद एक्ट्रेस की मुलाकात फिल्म ‘गुरू’ के सेट पर अभिषेक बच्चन से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ. फिर साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने एक्टर अभिषेक बच्चन संग धूमधाम से शादी रचा ली. ये कपल शादी के बाद एक बेटी आराध्या बच्चन के पेरेंट्स बने.