ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन ने की ब्लैक में ट्विनिंग, अभिषेक बच्चन भी एयरपोर्ट पर आए साथ नजर
हाल ही में एयरपोर्ट पर अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ स्पॉट हुए. उन्हें ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन के साथ देखा गया.
इस दौरान अभिनेता कैजुअल आउटफिट में नजर आए. ब्लू स्वेटशर्ट को उन्होंने ऑफ व्हाइट जैकेट के साथ पेयर किया था. ब्लैक कलर के ट्राउजर और स्नीकर्स के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.
एयरपोर्ट पर वो स्टाफ्स के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आए. उनका ये जेस्चर नेटिजन्स को बहुत पसंद आ रहा है.
वहीं अपने एयरपोर्ट लुक के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक स्कार्फ भी कैरी किया था. इसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम पेयर किया. सिर पर टोपी और लाल लिपस्टिक लगाए एक्ट्रेस बहुत प्यारी लग रही थीं.
इसके साथ ही उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने भी मां ऐश्वर्या राय के साथ ट्विनिंग आउटफिट में नजर आईं.
आराध्या बच्चन भी अपनी मां की तरह ब्लैक आउटफिट में दिखीं. सिर पर कैप लगाए और व्हाइट स्नीकर्स में वो काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.
एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या और आराध्या पैपराजी को पोज देते भी नजर आए. दोनों की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.