अभिषेक बच्चन की टीम बनी कबड्डी चैंपियन, Aishwarya Rai ने शेयर कीं विनिंग मोमेंट की खास तस्वीरें
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर विंक पैंथर ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का खिताब अपने नाम कर के जीत का परचम लहाराया है. ऐसे में अभिषेक की वाइफ और बी टाउन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं.
अपनी टीम के विजेता बनने की खुशी में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है.
ऐश्वर्या राय की इन फोटो में आप देख सकते हैं कि वह अभिषेक और आराध्या के साथ विनर ट्रॉफी के साथ नजर आ रही हैं.
इसके अलावा ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या भी अपनी टीम के चैपिंयन बनने से काफी खुश हैं.
इस खास मौके की शानदार तस्वीरों में अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या अपनी टीम के विनर बनने से काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
प्रो कबड्डी की शुरुआत से अभिषेक जयपुर पिंक पैंथर के मालिक की कमान संभाले हुए हैं. शनिवार अभिषेक की टीम ने पुणेरी पल्टन को हराकार दूसरी बार खिताब जीता है.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की ओर से शेयर की गईं इन फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.
फाइनल मुकाबले में स्टेडियम में मौजूद ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी टीम का काफी हौंसला अफजाई किया.