फ्लॉप रहा करियर फिर भी कैसे करोड़ों की कमाई करते हैं आफताब शिवदासानी? पास हैं इतनी महंगी गाड़ियां
अफताब शिवदासानी को फिल्म 'मस्त' से लोकप्रियता हासिल हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.
फिल्मों से दूर रहने के बाद भी आफताब शिवदासानी करोड़ों की कमाई करते हैं. भले ही आफताब फिल्मों में ज्यादा कमाल न दिखा पाए हों, लेकिन वो अन्य क्षेत्र में खूब नाम कम रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफताब शिवदसानी अपने इवेंट्स और प्रोडक्शन हाउस से सलाना करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल 51 करोड़ रुपये की संपत्ती है और मुंबई में अपना एक आलिशान अपार्टमेंट भी है. आफताब एक लग्जरीयस लाइफ जीना पसंद करते हैं.
अफताब शिवदासनी को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके कार कलेक्शन में ऑडी आरएस 5 (1.09 करोड़ रुपये) और बीएमडब्यू एक्स 6 (1.22 करोड़ रुपये) जैसी महंगी गाड़ियां मौजूद हैं.
अफताब शिवदासानी ने अवारा पागल दीवाना, मस्ती, ग्रैंड मस्ती और क्या कूल है हम जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वे वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 1.5 में दिखाई दिए थे.
बात करें पर्सनल लाइफ की तो आफताब शिवदासानी ने कबीर बेदी की पत्नी की बहन निन दुसांज से शादी की है. उनकी पत्नी एक ब्रिटिश इंडियन हैं.