Adnan Sami Birthday: मौत को मात दे चुके हैं अदनान सामी, एक-दो नहीं की तीन-तीन शादी, जाने सिंगर की दिलचस्प बातें
अदनान सामी के पिता पाकिस्तान एयरफोर्स में पायलट की नौकरी करते थे. जबकि सिंगर की मां नौरीन खान एक भारतीय महिला थीं.
अदनान की मां नौरीन जम्मू से थीं. अदनान सामी का बचपन जम्मू में ही बीता है. बाद में उन्हें कनाडा और यूएई में भी दिन बिताने पड़े.
अपने गानों से खूब सुर्खियां बटोर चुके अदनान कभी अपने मोटापे और पर्सनल लाइफ से भी चर्चा में रहे हैं. कभी अदनान का वजन 230 किलो तक था.
अपने मोटापे के कारण अदनान को एक बार डॉक्टर ने एक ऐसी बात बोल दी थी जो उनके दिमाग में घर कर गई थी. डॉक्टर ने अदनान के मोटापे को देखते हुए कहा था कि, 'मुझे इस बात से कोई अचंभा नहीं होगा अगर आज से छह महीने बाद तुम्हारे पेरेंट्स को तुम किसी होटल के कमरे में मरे पड़े मिले तो.'
मोटापे के कारण अदनान का चलना फिरना तक मुश्किल था. हालांकि सालों बाद उन्होंने अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने अपना 160 किलो तक वजन घटाया था
अदनान की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने तीन-तीन शादी की है. उनकी पहली शादी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से साल 1993 में हुई थी. लेकिन दोनों साल 1997 में अलग हो गए थे.
इसके बाद सिंगर ने दूसरी शादी 2001 में साबाह गालाद्रि से की, लेकिन ये शादी भी सिर्फ तीन साल टिकी. इसके बाद उनकी तीसरी शादी 2010 में रोया फर्याबी से हुई. अब दोनों एक बेटी के पैरेंट्स हैं.