कान्स में अपने सिंड्रेला लुक से Aditi Rao Hydari ने जीता फैंस का दिल, यूजर्स बोले- 'बाकियों से तो बेहतर है'
अदिति राव हैदरी ने इस साल कान्स 2023 में डेब्यू किया है.
ऐसे में एक्ट्रेस का हर लुक उनके फैंस को खासा पसंद आ रहा है.
अदिति का ब्लू गाउन में कान्स लुक खासा पसंद किया गया था इसके दूसरे दिन ही अब वो माइकल सिन्को के यलो स्ट्रैपलेस गाउन में कान्स के रेड कार्पेट पर पहुंचीं..
जिसमें अदिति सिंड्रेला की तरह दिख रही हैं. साथ ही फैंस भी उनके लुक को बाकी सेलिब्रिटीज से ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
उन्होंने लेयर्ड गाउन को मैचिंग गोल्ड ईयररिंग्स और एक रिंग के साथ पेयर किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना मेकअप सिंपल रखा था और उन्होंने अपने बालों को साइड कर हेयरडू किया था.
अदिति ने इसकी कुछ क्लोजअप पिक्चर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इन फुल ब्लूम.'
इंस्टा यूजर्स अदिति के इस लुक की खासी तारीफें कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'जितने भी सेलेब्स कान्स में पहुंचे उनसे बेहतरी लुक अदिति का है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'वाह बहुत सुंदर लगती हैं. मुझे ये ड्रेस काफी पसंद आई. Cannes का रेड कार्पेट आउटफिट ऐसा होना चाहिए!'
इससे पहले अदिति कान्स में ब्लू गाउन पहन पहुंची थीं.
इसे भी लोगों की खासी तारीफें मिली थीं. ब्लू गाउन के साथ अदिति ने व्हाइट सैंडल्स वियर किए थे.