Aditi- Siddharth Pics: दूसरी शादी के बाद पति सिद्धार्थ के प्यार में डूबीं अदिति, बाहों में बाहें डालकर न्यूली वेड कपल ने दिए पोज
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. कपल ने राजस्थान में वेडिंग की है.
वहीं शादी के बाद अब कपल ने राजस्थान की एक खूबसूरत लोकेशन पर एक-दूजे संग रॉयल फोटोज शूट करवाया.
इस फोटोशूट की कई खूबसूरत तस्वीरें अब अदिति राव हैदरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
अदिति और सिद्धार्थ इन लेटेस्ट फोटोज में एक बार फिर ट्रेडिशनल लुक में दिखा. सिद्धार्थ ने ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं. वहीं अदिति नवाबी लुक में दिखी.
अदिति ने इस पोटोशूट के लिए एक हैवी शरारा सूट पहना है. उन्होंने व्हाइट कुर्ते के साथ ब्लैक प्रिंटेड शरारा कैरी किया.
अदिति ने अपना ये लुक कर्ली बालों, माथे पर बिंदी, सेटल मेकअप और कानों में बड़े झुमके पहनकर पूरा किया है.
अदिति और सिद्धार्थ इस फोटोशूट में एक-दूजे में खोए हुए नजर आए. जो कैमरा के सामने बाहों में बाहें डालकर पोज दे रहे हैं.