Adipurush: 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग में फैमिली संग पहुंची कृति सेनन, मनोज मुंतशिर, स्टेबिन बेन समेत ये सिंगर्स आए नजर
कृति सेनन इस दौरान रामा ग्रीन प्रिंटेड फ्रॉक स्टाइल सूट में दिखाई दीं. एक्ट्रेस इस ड्रेस के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किए नजर आईं. कृति ने अपने लुक को गोल्डन ईयररिंग्स और ब्राउन मोजड़ी से पेयर किया.
फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान कृति सेनन अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने पहुंची.
आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के लिए कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन अपने बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन के साथ स्पॉट हुईं. नुपुर रेड सूट में लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने भी बाकी सेलेब्स के साथ आदिपुरुष देखी. इस दौरान वह गुच्ची की ब्लू टी शर्ट में नजर आए.
सिंगर एंड लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर भी अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे.
सिंगर अजय अतुल भी अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे.