डॉन की डार्लिंग: जब अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ जुड़ा इन एक्ट्रेसेस का नाम, मचा कोहराम, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड फिल्मों में तो आपने कई मर्तबा अंडरवर्ल्ड और माफिया डॉन को देखा है. हालांकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में अंडरवर्ल्ड डॉन से नाता रखने वाली एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइए शुरू करते हैं.
अनीता अयूब - दाऊद इब्राहिम : एक्ट्रेस अनीता अयूब का नाम एक समय अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ लिया जाता था. अनीता की दाऊद इब्राहिम से नजदीकियां थीं. इसका सबूत सन 1995 में तब देखने को मिला जब बॉलीवुड के प्रोड्यूसर जावेद सिद्दीकी ने अपनी फिल्म में अनीता को लेने से मना कर दिया. कहते हैं इसके फौरन बाद दाऊद के लोगों ने जावेद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ममता कुलकर्णी - विक्रम गोस्वामी : बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का नाम भी अंडरवर्ल्ड डॉन विक्रम गोस्वामी के साथ जुड़ चुका है. ख़बरों की मानें तो ममता का विक्रम के साथ अफेयर था जिसके बाद यह दोनों दुबई में रहने लगे थे. ममता कुछ समय पहले तब सुर्ख़ियों में आई थीं जब केन्या में उन्हें और विक्रम को पुलिस ने अरेस्ट किया था.
मंदाकिनी - दाऊद इब्राहिम : 'राम तेरी गंगा मैली' जैसे सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मंदाकिनी के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से रिश्ते जगजाहिर थे. दोनों को अक्सर साथ-साथ देखा भी जाता था. ख़बरों की मानें तो दाऊद अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मंदाकिनी को फिल्मों में काम तक दिलवाया करता था.
मोनिका बेदी - अबू सलेम : फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के सबसे हाईप्रोफाइल केस में से एक था एक्ट्रेस मोनिका बेदी और अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का पकड़ा जाना. ख़बरों की मानें तो मोनिका और अबू सलेम ने शादी भी कर ली थी. कहते हैं कि सलेम के इशारे पर ही मोनिका को 'जोड़ी नंबर 1' और 'जानम समझा करो' जैसी हिट फिल्मों में काम मिला था. हालांकि, जेल जाने के बाद अबू और मोनिका के रास्ते भी जुदा हो गए थे.